Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: गूगल पर कस्टमर केयर नंबर किया सर्च, कॉल लगाया और ऐसे गंवा दिए 28 हजार रूपए

हल्द्वानी: गूगल पर कस्टमर केयर नंबर किया सर्च, कॉल लगाया और ऐसे गंवा दिए 28 हजार रूपए

हल्द्वानी: ऑनलाइन ठगी गिरोह की सक्रियता बहुत बढ़ गई है। अब यह नेटवर्क रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। शहर में आए दिन नए नए कांड सामने आ रहे हैं। इस बार अपने एयरटेल टीवी के रिचार्ज के बदले मिलने वाले 390 रुपए के रिफंड के लिए एक फौजी को चूना लगा है। गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकल उस पर बात करने पर यह ठगी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल सेना में हवलदार पद पर तैनात कर्मचारी ने सोमवार की शाम को अपने एयरटेल टीवी का रिचार्ज किया। जिसके बाद उसके पास 390 रुपए रिफंड का मैसेज आया। मैसेज देखा तो फौजी ने सोचा कि कस्टमर केयर पर बात करनी चाहिए। जिसके लिए गूगल पर एयरटेल टीवी रीचार्ज का कस्टमेयर केयर नंबर तलाश किया। जिसमें ठग का नंबर उसके हाथ लग गया।

Join-WhatsApp-Group

अब हुआ ये कि कस्टमर केयर समझ कर फौजी ने बात की। उधर ठग ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया। इसी तरह उसके बैंक के खाते से छह बार में 28 हजार रुपए निकाल लिए। खाते से पैसे काटने के मैसेज ने फौजी को परेशान किया मगर ठग द्वारा पैसे वापिस आने के दिलासे पर उसे सब सही लगा। इतने में बैंक खाता खाली हो गया। तब जा कर उसे ठगी का एहसास हुआ।

अब मंगलवार दोपहर फौजी ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एसएसआई मंगल सिंह नेगी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरा प्रयास करेगी कि पीड़ित की मदद हो और रुपए वापिस आ सकें। उन्होंने सभी से अपील की कि इस तरह की घटना होने के बाद फौरन पुलिस में पहुंचकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

To Top