हल्द्वानी: रानीबाग के पास बाइक के खाई में गिरने से मुक्तेश्वर निवासी युवक दीपक बिष्ट की मौत हो गई। उसके पीछे बैठा युवक बाइक से छिटकने के कारण बच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। खबर के अनुसार मुक्तेश्वर धारी ब्लॉक थाना मुक्तेश्वर के रहने वाले दीपक बिष्ट और दीपक दानू काठगोदाम में कीटनाशक दवा बेचने वाली कंपनी में काम करते थे। दोनों ने काम के सिलसिले हल्द्वानी नवाबी रोड में कमरा लिया हुआ था।
थायराइड को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है- डॉक्टर सहज जोशी
दोनों घर में लगी दीमक पर दवा छिड़कने का काम लिया करते थे और इस सिलसिले में शनिवार राच को भूजियाघाट की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रानीभाग के पास बाइक चला रहे दीपक के आंखों में दूसरे वाहन की लाइट पड़ी और उसने बाइक से संतुलन खो दिया। बाइक चला रहा दीपक खाई में गिर गया तो वहीं दीपक दानी छिटक कर सड़क के किनारे गिरा। घटना के बाद दीपक दानी ने मामले की सूचना दुकान मालिक और पुलिस को दी।
हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स- रूट कैनाल उपचार से दूर होगा दांतों का अहसाय दर्द
घटना स्थल पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने दीपक को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने उसे 108 अपाताकाल वाहन से हल्द्वानी स्थित बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दीपक बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। दीपक के दूसरे दोस्त दीप दानी को हल्की चोटे आई है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दीपक बिष्ट के परिवार को शव सौप दिया। इस घटना के बाद दीपक के घर में कोहराम मच गया है और किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका दीपू अब इस दुनिया में नहीं रहा। इस घटना के बारे में काठगोदाम थानाध्यक्ष कमाल हसन ने बताया कि बाइक सवार युवक नशे में थे।