Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में एक और सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट, शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे साथी


हल्द्वानी: किसी भी शहर को स्वच्छ रखने का ज़रिया सफाई कर्मी होते हैं। ऐसे में अगर सफाई कर्मियों पर ही लोगों के हाथ उठने लग जाएं तो कैसे चलेगा। हल्द्वानी शहर में एक हफ्ते के अंदर दूसरे सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की खबरें बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

बता दें कि अभी हाल ही में 25 जनवरी को पहले राजेश नामक एक सफाई कर्मचारी को बनभूलपुरा में बुरी तरह से मारा गया था। इसी बीच अब एक और सफाई कर्मचारी को उसी इलाके में बेरहमी से पीटने की खबर सामने आई है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा कोतवाली में पहुंचकर हल्ला किया गया। संघ के कर्मचारियों ने कोतवाली प्रभारी को पत्र लिखकर कार्यवाई करने का निवेदन भी किया है और साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Join-WhatsApp-Group

संघ द्वारा शिकायत की गई है कि पहले तो 25 जनवरी को बनभूलपुरा में कुछ युवकों द्वारा सफाई कर्मचारी राजेश राजौर पुत्र राम चरण राजौर के साथ बुरी तरह बेरहमी से मारपीट की गई। ऐसे में एक हफ्ते के अंदर ही दोबारा 28 जनवरी की सुबह उत्तर उजाला कंपनी बाग में सफाई कर्मचारी अजय पुत्र अशोक के साथ भी मारपीट की गई।

कर्मचारियों का कहना है कि यह बड़े दुख का विषय है कि दोषियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की गई है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने कोतवाली प्रभारी से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। इसके साथ ही संघ के कर्मचारियों ने कोतवाली में यह भी कहा है कि अगर जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी गई तो मजबूरन संगठन को आंदोलन शुरू करना होगा।

आपको बता दें कि एक तरफ नगर निगम परिसर में भी उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ की ओर से धरना प्रदर्शन जारी है। वहां तो संगठन ने हड़ताल का भी ऐलान किया है। नगर निगम में हो रहा विरोध प्रदर्शन राजेश नामक सफाई कर्मचारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर हो रहा है। ऐसे में शहर में एक जगह नगर निगम पर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं तो दूसरी ओर कोतवाली का घेराव हो रहा है। प्रशासन को जल्द से जल्द कोई कदम उठाना पड़ेगा। वरना आंदोलन से शहर की रफ्तार धीमी पड़ सकती है और आमजन को भी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।

To Top