Nainital-Haldwani News

सावधान हल्द्वानी: बार कोड से हुई ठगी,मोटाहल्दू निवासी युवक को लगी 83 हज़ार रुपए की चपत


हल्द्वानी: अब असली चोरी चकारी कम और ऑनलाइन चोरी चकारी ज़्यादा हो रही है। नैनीताल जिले में तो हर रोज़ ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया मामला सामने आ जाता है। इस बार नैनीताल के मोटाहल्दू के रहने वाले युवक से 83 हज़ार रुपए चोरने का मामला सामने आया है। इस बार फ्रॉड करने का ज़रिया बार कोड स्कैन करना रहा। ठगों ने खुद को करीबी बता कर पीड़ित से चार बार, बार कोड स्कैन कराया और रुपए उड़ा लिए। फिल्हाल मामला कोतवाली में दर्ज कर दिया गया है।

दरअसल पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू स्थित कैंटीन के संचालक गौरव सिंह के पास गुरुवार की शाम को अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन युवक के रिश्तेदार जयपुर निवासी संभू सिंह के नाम से आया था। फोन करने वाले ने गौरव से कहा कि वह अभी फोन पे के ज़रिए 15 हज़ार रुपए भेज रहा है। जब भी ज़रूरत होगी वह वापिस मांग लेगा। कुछ देर बाद गौरव को मैसेज के ज़रिए एक बारकोड मिला। जिसके स्कैन करते ही उसके अकाउंट से पांच हज़ार उड़ गए। गौरव ने तुरंत व्यक्ति को कहा कि पैसे कट कैसे गए।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिर चमका पहाड़ का अनुज रावत,10 गेंदों में पलटा मैच

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: ज़मीन भी लेलो,मुआवज़ा भी नहीं चाहिए,सड़क के लिए ग्रामीणों ने लिखा CM को पत्र

फोन करने वाले व्यक्ति ने गौरव को कहा कि एक और कोड को स्कैन करोगे तो रुपए वापिस आ जाएंगे। दोबारा एक दूसरे कोड को स्कैन किया तो उसके अकाउंट से इस बार 10 हज़ार रुपए कट गए। ऐसे करते करते गौरव फोन करने वालों की बातों में आता गया और उसने तकरीबन चार बार अलग अलग कोड को स्कैन किया। जिसके बाद उसके और एक दोस्त के अकाउंट से 83 हज़ार रुपए उड़ गए।

बाद में जब गौरव ने अपने उसी रिश्तेदार को फोन किया, जिसके नंबर से उसके पास पहले कॉल आया था। तो उसके रिश्तेदार और उसे साइबर ठगी का पता चला। बाद इसके, साइबर ठगों के नंबर बंद आने लगे। इधर परेशानी में युवक ने ठगी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शिक्षा विभाग के आदेश से अभिभावकों को राहत, केवल Tution फीस जमा करेंगे

यह भी पढ़ें: रेलवे भूमि मामले में जिला कोर्ट ने दिया स्टे,लोगों ने दीपक बल्यूटिया को धन्यवाद किया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दुनियाभर के लोगों को मिलेगी स्कीइंग की ट्रेनिंग, औली में खुलेगा स्कूल

यह भी पढ़ें: डीएम सविन बंसल ने पूरा किया वादा,हल्द्वानी समेत 3 शहरों में मिलेगी सस्ती दवाई

To Top