हल्द्वानी: होली के माहौल के बीच शहर भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। होली का रंग हल्द्वानी के लोगों में धीरे धीरे घुल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार दिनांक 25 मार्च 2021 को हल्द्वानी में शहर की समाजसेवी संस्था रवि रोटी बैंक ने सांस्कृतिक संस्था रहबर और पिक क्लिक फ़ोटोग्राफी के सौजन्य से होली महोत्सव का आयोजन किया।
इस मौक़े पर उन गरीब, असहाय लोगों के साथ होली खेली गई, जिन्हें रवि रोटी बैंक परिवार ढाई वर्षों से निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है। इसके साथ ही रवि रोटी बैंक ने उन लोगों को सम्मानित किया, जो नियमित रूप से राशन, भोजन के ज़रिए रवि रोटी बैंक परिवार की भोजन वितरण मुहिम को सहयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कोरोना वायरस की नई SOP जारी,जुर्माने और कंटेनमेंट जोन की होगी वापसी
यह भी पढ़ें: उपचुनाव:कोरोना ने बदला उत्तराखंड का इतिहास,सल्ट में ग्लव्स पहनकर दिया जाएगा मतदान
होली महोत्सव के आयोजन में कुमाऊं के लोक कलाकारों ने रहबर संस्था के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके साथ ही विभिन्न डांस ग्रुप्स के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। शहर की संस्था उद्यांश द्वारा शिक्षित बच्चों ने ज़बरदस्त डांस कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
इस कार्यक्रम में मेयर डॉक्टर जोगेन्द्र सिंह रौतेला, बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, कांग्रेसी नेता सुमित, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू , कांग्रेस से हेमंत शाहू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के संयोजक तरुण सक्सेना , प्रशांत भोजक ,आशिक़ ने सभी को होली की शुभकानाएं दी। संचालन दीपांशु कुंवर ने किया।
यह भी पढ़ें: कुमाऊं मंडल में हुए 12 इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफर, एक क्लिक पर देखे सभी नाम
यह भी पढ़ें: कुमाऊं की अनामिका सागर को बधाई… भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट