Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर रिटायर्ड अफसर से की दिन दहाड़े लूटपाट


हल्द्वानी: शहर के अंदर से आने वाली अपराधों की बदबू धीरे धीरे बढ़नी शुरू हो गई है। हल्द्वानी की एक कॉलोनी में अपने घर के बाहर टहल रहे स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड संयुक्त निदेशक से लूटपाट का मामला सामने आया है। यहां ठगों ने व्यक्ति के पैर छूने के बाद उनकी अंगूठी और चेन चुरा ली। मामला थाने में पहुंच चुका है और जांच शुरू हो गई है।

मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार के हवाले से जानकारी मिली है कि 19 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे के आसपास स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक ऊंचापुल के लोहरियासाल तल्ला की मंगला कॉलोनी के रहने वाले डॉ. प्रमोद चंद्र गुरुरानी मोहल्ले में ही घूम रहे थे। तभी उनके पास एक बाइक पर दो सवार युवक आ पहुंचे।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश,शहर में लगाए जाएंगे 400 CCTV कैमरे

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग की बेटी को मिला बॉलीवुड में काम,फिल्म एनीमल में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

जिसके बाद युवकों ने पहले तो रिटायर्ड निदेशक के पैर छुए और हालचाल पूछने लग गए। धीरे धीरे घर परिवार की बातें करते करते आपस में घुलते मिलते चले गए। थोड़ी देर बाद डॉ. गुरुरानी को लगा कि शायद यह कोई परीचित ही हैं। इतने में एक युवक ने उनसे बेटे की शादी में आने का आग्रह किया और निमंत्रण दे दिया। इसी बीच उस युवक ने डॉक्टर गुरुरानी के हाथ की अंगूठी और गले में पहनी चेन की तारीफ करनी शुरू कर दी।

तारीफ करने के बाद युवकों ने चेन और अंगूठी को उतारने का आग्रह किया। क्योंकि वह उसकी फोटो खींचना चाहते थे। इसके बाद क्या होना था, फोटो खींचने के बहाने दोनों ने अंगूठी और चेन को पास की एक दीवार पर रखने का बहाना बनाया। ऐसा करते करते वे थोड़ा सा दूर निकले और सामान लेकर भाग खड़े हुए। थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कुमाऊं के लोगों को रेलवे की सौगात,दो फरवरी से चलेगी काठगोदाम-देहरादून स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी की तलाश है तो ठहर जाइए, हल्द्वानी लाइव लेकर आया है बेरोज़गार युवाओं के लिए बड़ी खबर

यह भी पढ़ें: कलाकारों को दूसरे राज्य जाने की ज़रूरत नहीं,नैनीताल में बनेगा ओपन थियेटर

यह भी पढ़ें: सरकार का फैसला युवाओं को देगा झटका, 30 साल हो सकती है सरकारी नौकरी के आवेदन की उम्र सीमा

To Top