Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में हजारों की ठगी करने वाले दिल्ली से पकड़े गए, नैनीताल पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

हल्द्वानी में हजारों की ठगी करने वाले दिल्ली से पकड़े गए, नैनीताल पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

हल्द्वानी: प्रदेश भर में ठगी की वारदातों पर लगाम लगाना एक टेढ़ी खीर साबित हो रही है। मगर हल्द्वानी पुलिस इन मामलों में काफी सक्रिय है। हल्द्वानी के एक व्यक्ति से कंपनी में ऑफर आया है कहकर 12 हजार रुपए से अधिक ठगने वाले कॉल सेंटर से जुड़े तीन आरोपितों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि हल्द्वानी शहर या जिलेभर में बीते कुछ महीनों में शॉपिंग समेत आदि ऑनलाइन माध्यमों से काफी ठगी के मामले सामने आए हैं। कई मौकों पर हल्द्वानी पुलिस आरोपितों के पास पहुंचने में कामयाब भी रही है। इस बार भी हल्द्वानी में बड़ी ठगी हो गई। हालांकि हल्द्वानी पुलिस ने कॉल सेंटर खोलकर नई-नई साइटों में ऑफर देकर ठगी करने वाले ग्रुप का खुलासा किया है।

Join-WhatsApp-Group

गुरुवार को इस मामले में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में प्रेसवार्ता की। जहां इस खुलासे के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि बीती 18 अगस्त को आनंदपुरी फेस तीन निवासी अंकित शाह से एक कंपनी ने ठगी को अंजाम दिया था। कंपनी में ऑफर आया कहकर, योगेश से 12 हजार 390 रुपये ठग लिए थे।

बाद में पुलिस को इस बात का पता चला तो पुलिस ने टीम गठित कर मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया। जिसके सहारे आवश्यक सूचना एकत्र की गई। बता दें कि मुखानी पुलिस टीम ने साउथ दिल्ली संगम विहार स्थित कॉल सेंटर पर दबिश दी। जहां पर से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल साइबर बैंक फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है।

गिरफ्तार हुए आरोपितों में सुरेश कुमार पुत्र ईश्वर दास हॉल गोविंदपुरी नई दिल्ली और मूल देवगांव राजस्थान, चेतन शर्मा पुत्र गजेन्द्र गौहर निवासी ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा और नगेन्द्र पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम दौलताबाद सेक्टर-12 फरीदाबाद हरियाणा का नाम शामिल है। चौथा आरोपी राजेश तोमर उर्फ राजू पुत्र धर्म सिंह निवासी बदरपुर नई दिल्ली फरार चल रहा है। जबकि इनके कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त 19 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 8 सीपीयू और मॉनिटर बरामद हुए हैं।

To Top