नैनीताल: डीसीए में चल रही 95th ऑल इंडिया AGCC क्रिकेट टूर्नामेंट में हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब का विजय रथ जारी है। अपने चौथे मुकाबले में HCA ने मॉर्डन सीसी दिल्ली को 8 विकेट से मात दी। HCA की ओर से गेंदबाजी में हर्षित पांडे और बल्लेबाजी में देवेंद्र कुंवर छाए रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मॉर्डन सीसी दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 136 रन बनाए। मॉर्डन सीसी दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी में आशीष शर्मा ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। वहीं मोहन ने 20 रनों का योगदान दिया। हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में हर्षित पांडे ने 3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं सुरेंद्र कौरंगा 1,मृगांग पांडे 2, दीक्षांशु 1 और करण ने 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के सलामी बल्लेबाज दीक्षांशु नेगी और देवेंद्र ने अच्छी शुरूआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब को दीक्षांशु के रूप में पहला झटका लगा, उन्होंने 21 रनों की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए प्रभाकर नैनवाल और देवेंद्र कुंवर ने विपक्षी गेंदबाजी की जमकर खबर ली और जीत के करीब ला दिया। देवेंद्र ने टूर्नामेंट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और 35 गेंद में 63 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए नैनवाल और देवेंद्र ने 90 रन जोड़े। वहीं प्रभाकर नैनवाल ने नाबाद 40 रन बनाए और हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।