Nainital-Haldwani News

ब्रेकिंग हल्द्वानी:महिला से मारपीट व लूट मामले का हुआ खुलासा ,तीन आरोपी गिरफ्तार


बता दें कि मंगलवार को पकड़े गए तीनों बदमाशों ने अनीता रौतेला (50) पत्नी मोहन रौतेला के घर में दिनदहाड़े घुसकर हमला कर दिया था। इसमें अनीता गंभीर रूप से घायल हुई थी। मामला सामने तब आया तब मोहन के कॉल करने के बाद भी अनीता फोन नहीं उठा रही थी। वो तुंरत दुकान से घर गए तो उन्हे मारपीट और लूट का बारे में पता चला। उन्होंने तुंरत अनीता को सेंट्रेल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

ये भी सामने आया है कि मोहन रौतला का घर बिकाऊ था और इसी की आड़ में बदमाश घर के अंदर घुसे थे। इस सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया साथ ही क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। पकड़े गए आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। बेहोश होने से पहले अनीता ने अपने पति को बताया था कि वो बदमाशों को जानती है। महिला को अकेला पाकर आरोपियों की नियत बिगड़ गई और उन्होंने लूट को भी अंजाम दिया। अपने पकड़े जाने के डर से उन्होंने महिला को जान से मारने की कोशिश की।

Join-WhatsApp-Group

Pages: 1 2

To Top