नई दिल्लीः आज आए दिन हत्या के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं। बदमाशों का हौसला दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश किसी भी हद को पार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली का है जहां बदमाशों को पुलिस पुलिस का जराा भी खौफ नही रहा। मामला दिल्ली के नजफगढ़ का है जहां एक Tik-Tok स्टार मोहित मोर की बीच बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बता दें कि मोहित नजफगढ़ में रहते था और एक जिम में ट्रेनर था। मंगलवार को वह अपने एक दोस्त से मिलने फोटो स्टेट की दुकान पर पहुंचा। जहां बदमाशों ने उसे बड़ी बेरहमी से गोलियों से भून दिया। जिसके बाद गोलियां लगने से मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि घटना के समय मोहित की हत्या के आरोपी करीब 300 मीटर दूर अपनी गाड़ी खड़ी करके आए थे।
बदमाशों ने भीड़ से बचने के लिए गली के बाहर स्कूटर को खड़ा किया था। जिसके बाद तीन बदमाश पैदल फोटो स्टेट की दुकान पर पहुंच गए। बदमाशों ने मोहित के उपर दो मिनट तक ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।जिसके बाद बदमाशों न स्कूटर स्टार्ट किया और फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिखे हैं, जिनमें दो ने हेल्मेट पहने हुए थे।पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं एक बदमाश कि शक्ल सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पुलिस का कहना है कि वाारदात के पीछे आपसी रंजिश लग रही है।वारदात के तार दो दिन पहले हुए द्वारका मोड़ में बीच सड़क पर गैंगवार से जोड़े जा रहै हैं। बता दें कि मोहित मोर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर था।उसके टिक-टॉक पर 5 लाख के करीब फॉलोअर्स थे।इंस्टाग्राम पर भी उनके कई फॉलोअर थे।