हल्द्वानीः लामाचौड़ स्थित डीपीएस स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ कई अन्य विषय में भी समय-समय पर जानकारी दी जाती है। इस शिक्षा का फायदा उन्हें मिलता है ये हम नहीं उनकी कामयाबी बोल रही है। डी पी एस लामाचौड के छात्रों ने ग्राफ़िक एरा, हिल यूनिवर्सिटी “भीमताल” में आयोजित ‘इनोवेशन फेस्टिवल’ अपनी सृजनात्मक क्षमता का परिचय दिया | इनोवेशन फेस्टिवल में उपस्थित 7 विद्यालयों की डी पी एस लामाचौड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ | विद्यालय के कक्षा पांचवी के छात्र हार्दिक पाठक और नितिन शर्मा ने ‘रोबोटिक्स आर्चरी’ मॉडल प्रस्तुत किया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा| वहीं कक्षा नवीं के विद्यार्थियों क्रमशः सोनी कन्याल, चेतना सूर्या, गौतम उपाध्याय, मुदित पाठक, पुष्पेश सिंह रायखोला ने अपने ‘सोलर मोबाइल प्रोजेक्ट पर काफी सराहनाएं प्राप्त की|डी पी एस हल्द्वानी, लामाचौड विद्यालय ने अपने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की प्रतिभा को पोषण देते हुए, उन्हें हर क्षेत्र में कामयाबी का मुकाम देने के प्रति सम्बन्धरत है । विद्यार्थियों को ‘इनोवेशन फेस्टिवल’ में सहयोग देते हुए विद्यालय के शिक्षक चन्द्र मोहन रावत एवं शिक्षिका मेघा पाठक ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया । विद्यालय की इस उपलब्धि पर निदेशक तुषार उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा मुख्य शैक्षणिक सलाहकार डॉ० एन. एस. भैसोड़ा द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य की राह के सच्चे पथिक बनने एवं उत्तरोत्तर वृद्धि करने हेतु अभिप्रेरित किया।