हल्द्वानीः शहर में पार्किंग और जाम की सम्रस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। शहर में पार्किंग कि जगह न होने की वजह से अकसर देखा गया है कि लोग कही भी अपनी गाड़ी पार्क कर देते हैं। इसके चलते लंबा जाम लग जाता है और यातायात के नियमों के साथ खिलवाड़ किया जाता है। वहीं शहर की सड़कें पतली होने की वजह से भी अकसर जाम लगते रहता है। ऐसे में शहर वासियों के लिए एक खुशखबरी आई है। सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) के सामने पार्किंग और मुखानी चौराहे के चौड़ीकरण के लिए 1.31 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं।
बता दें कि पार्किंग निर्माण के लिए 76.93 लाख और मुखानी चौराह को सुदंर बनाने के लिए 54.37 लाख रुपये मिले स्वीकृत किए गए हैं। वहीं जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय के नये कार्यालय कक्ष का निर्माण के लिए भी 11.40 लाख रुपये दिए गए हैं। मुखानी चौराहे की सड़कों को बीते कुछ समय पहले तोड़ा गया था। लेकिन उसके बाद काम रुक गया। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह का कहना है कि मुखानी चौराहे की चौड़ाई नाप ली गई है। मुखानी और ज्यादा सुदंर बनाने के लिए अब चारों ओर की सड़क पर नालियां, जेब्रा लाइन, डिवाइडर और रेड लाइट को ठीक तरह से बनाया जाएगा।
मुखानी में सड़क के पूरी तरह निर्माण ना होने की वजह से वहां पर लंबा जाम लग जाता है। लेकिन अब चौराहे के निर्माण के बाद इससे यहां पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल पाएगा। बता दें कि एसटीएच के सामने भी सड़क चौड़ी की जाएगी और यहां पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अलावा शहर में प्राधिकरण कार्यालय के नये भवन भी बनाए जाएंगे। इसकी वजह से कर्मचारियों के बैठने व फाइलों को रखने के लिए अधिक जगह मिल पाएगी।
छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स