हल्द्वानीः नए साल के शुरुआती महीने में कई हादसों दिल सहमा दिया है। कई हादसों में चालक कि लापरवाई सामने आ रही है । ऐसी ही एक घटना कठघरिया से सामने आ रही है। जिसमें बाइक चला रहे किसान की लापरवाई सामने आ रही है । इस हादसे में युवक की मौत हो गई जिसकी पहचान गौरव क्वीरा के रूप में हुई है। कठघरिया क्षेत्र के किसान छोटी मुखानी निवासी गौरव सिंह क्वीरा पुत्र श्याम सिंह क्वीरा, जिनकी आयु 40 वर्ष बताई जा रही है। वे पेशे से काश्तकार परिवार से था । शनिवार दोपहर को गौरव किसी काम से अपनी बाइक से जा रहे था। गांधी आश्रम कठगरिया के समीप वो एक कार से टकरा गए जिसके बाद रफ्तार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और दीवार से जा टकराई । दीवार में सिर रखने से गौरव की मौत हो गई।तत्काल सूचना मिलने पर लामाचौड़ चौकी इंचार्ज संजय जोशी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे ।जिसके बाद चौकी इंचार्ज संजय जोशी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के मुताबिक गौरव की बाइक काफी तेज रफ्तार से आ रही थी जिसके अलावा गौरव ने हेलमेट भी नहीं पहना था । इसी कारण मृतक को अधिक चोट लगी और काश्तकार गौरव की मौके पर ही मौत हो गई । कुछ लोगो की माने तो गौरव तेज रफ्तार से चल रही बाइक से थूकने का प्रयास कर रहा था जिसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया ।वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल से शनिवार की रात दो युवकों की मौत की खबर सामने आई । दोनों व्यक्तियों की दुर्घटना होने के कारण मौत बताई जा रही है । जिसमें एक युवक कोटाबाग निवासी विक्रम नेगी पुत्र अनुप नेगी बताया जा रहा है। जो की अपनी बाइक से रामनगर से बैलपड़ाव जा रहा था । इसी बीच किसी वाहन से टकराने के कारण विक्रम घायल हो गया था । जिसके बाद घायल व्यक्ति को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया । ऐसी ही एक और घटना शक्रवार की बताई जा रही है। यह घटना बरेली रोड़ मोटाहल्दू का बताई जा रही है । जिसमें घायल व्यक्ति की पहचान मूल निवासी मुरादपुर जिला शाहजहांपुर वीरपाल पुत्र जागनलाल के रूप में करी गई है। घायल व्यक्ति के अगयात वाहन से चोट लगी थी। जिसके बाद घायल व्यक्ति को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया पर उपचार के एक दिन बाद घायल व्यक्ति की शनिवार की रात मौत हो गई ।