हल्द्वानीः शहर में सट्टा कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। वर्ल्ड कप के चलते शहर में सट्टे का कारोबार और सट्टा कारोबारी एक्टिव हो गए हैं। लगातार बढ़ रही सट्टे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस आए दिन शहर के अलग अलग ठिकानों में छापा मार रही है। पुलिस ने वर्ल्ड कप मैच के दौरान सट्टा लगाते पांच सट्टेबाजों का पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से 12100 रुपये बरामद किए हैं।
बता दें कि वनभूलपुरा पुलिस को सूचना मिली थी की एक-एक घर में ऑनलाइन सट्टा चल रहा था। पुलिस ने जब घर में छापा मारा तो पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12100 रुपये कैश और सामान बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ वनभूलपुरा सुशील कुमार का कहना है कि दुर्गा मंदिर वाली गली निवासी बाबू खां के घर सट्टा कारोबार चलने की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने बाबू खां के घर छापा मारा तो बाबू खां समेत पांच लोग सट्टा खिलाते पकड़े गए।
मामले में शामिल आरोपियों में मो. नासिर निवासी नूरी मस्जिद वनभूलपुरा, शाहिद निवासी शनिबाजार, मकसूद मोहम्मदी मस्जिद वनभूलपुरा और अकरम निवासी नूरी मस्जिद के पास, इंदिरा नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसओ सुशील कुमार का कहना है कि बाबू खां इस पूरे धंधे का मास्टरमाइंड है। वहीं नासिर उसका दायां हाथ है। बाकी तीन आरोपी 3-3 सौ रुपये रोज में मजदूरी करते हैं। पुलिस की चेकिंग के दौरान उनसे 12100 रुपये कैश, 2 कैल्कुलेटर, 3 सट्टा रजिस्टर, एक गल्ला पेटी बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
pic source-hindustan