हल्द्वानीः लोकसभा चुनाव की घोषणा होते हि आचार सहिंता लागू कर दी गई है। चुनाव में शराब और नगदी को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने की रोक के लिए फ्लाइंग स्क्वाड की टीम गठित की गई है। फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने किच्छा रोड पर एक कार से ढाई लाख की नगदी बरामद की है। टीम ने चेकिंग के दौरान कार सवार तीन युवकों से 2 लाख 51 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। जब टीम ने युवकों से नगदी के बारे में पुछा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था, जिसके बाद टीम ने नगदी को जब्त कर लिया।
इससे कुछ दिन पहले पुलिस और स्टैटिक सर्विलांस की टीम ने यूपी से उत्तराखंड में कार में लाई जा रही 19 लाख की नगदी बरामद की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी थी। ऐसा ही एक और मामला बीते शुक्रवार की रात हरिद्वार से सामने आया जहां स्टैटिक सर्विलांस टीम और झबरेड़ा पुलिस ने झबरेड़ा-जटोल मार्ग पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक हरियाणा नंबर की कार से 19 लाख 33 हजार की नगदी बरामद की गई। पुलिस को कार में कुछ नगदी तो एक काले बैग में रखी हुई थी। जबकि कुछ नगदी डिग्गी में स्टेफनी के नीचे छिपाकर रखी हुई थी। जब पुलिस ने युवकों से पुछताछ की तो वे नकदी के बारे में सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद पुलिस आरोपियों को थाने ले आई और कार जब्त करके सारी नगदी को जमा कर दिया। मामले के बाद स्टैटिक सर्विलांस प्रभारी आन सिंह व कपिल कुमार गोयल का कहना है कि सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है।