Sports News

क्या धोनी ले रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ! वायरल हुई अटकलें…


नई दिल्ली: इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मंगलवार को पहले गेंद और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को पस्त कर आठ विकेट से जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम कर मेहमानों के लगातार सीरीज जीतने के क्रम पर फुल स्टॉप लगा दिया।

 

इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Join-WhatsApp-Group

https://twitter.com/i/status/1019298145447174146

 

इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसा किया,जिसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर उनके रिटायरमेंट की पोस्ट वायरल होने लगी।

Video: जिन्हें दुनिया पसंद करती है, उन्हें अपनी आवाज से पहाड़ के संकल्प ने बना दिया अपना जबरा फैन

धोनी ने मैच खत्म होने के बाद पवेलियन लौटते हुए अंपायर के हाथों से गेंद मांगकर ले गए। जिसके बाद यह कयास लगाए गए कि धोनी शायद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान करने वाले हैं।

 

एमएस धोनी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं जिनमें करीब 16,500 रन बनाए हैं, जबकि 780 से ज्यादा बार उन्होंने विकेट के पीछे खिलाड़ियों का शिकार किया है. 90 टेस्ट मैचों में धोनी ने 4876 रन बनाए जिसमें उनका 224 बेस्ट स्कोर है. इसमें 6 शतक एक 1 दोहरा शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं.

शह और मात के खेल में पहाड़ की बेटी का जलवा, गोल्ड पर जमाया कब्जा

इसके अलावा वनडे क्रिकेट में धोनी ने 318 मुकाबलों में 9967 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 183 रन है. इसमें धोनी के 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, T20 इंटरनेशनल की बात करें तो धोनी ने 92 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1487 रन बनाए हैं. इसमें धोनी का 56 रन बेस्ट स्कोर हैं और T20 में दो फिफ्टी शामिल हैं.

श्रीलंका में दिखी पहाड़ी पावर, पहले कप्तानी और फिर बल्लेबाजी में छा गया बेटा अनुज रावत

To Top