Uttarakhand News

नैनीतालः कोसी नदी में नहाने गए दो छात्र डूबे, दोनों के शव बरामद


नैनीतालः राज्य में नदी में डूबने के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोसी नदी से सामने आ रहा है जहां कोसी नदी में डूबने से मल्ली सेटी ग्रामसभा के दो छात्रों की मौत हो गई है। मंगलवार शाम अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने के बाद दोनों कोसी में नहाने गए थे। नहाने के लिए उतरे दोनों छात्र अचानक नदी में डूब गए।
देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
बता दें कि बेतालघाट क्षेत्र के मल्ली सेटी गांव निवासी धीरज सिंह (13) पुत्र हीरा सिंह मल्ली सेटी गांव के एक स्कूल में कक्षा आठ में और गोकुल सिंह (14) पुत्र दरबारा सिंह बेतालघाट शिशु मंदिर में कक्षा 9 में पढ़ता था। दोनों ही छात्र  मंगलवार शाम गांव के अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खत्म होने के बाद दूसरे बच्चे तो घर चले गए, लेकिन दोनों छात्र कोसी की तरफ नहाने चले गए। जब शाम होने तक वे दोनों घर नहीं लौट के आए तो परिवारवालों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
पुलिस के मौके पर पहुंची और गांव के लोगों की मदद से दोनों छात्रों की खोजबीन में जुट गई। लोगोॆं ने टार्च और मशाल की मदद से कोसी नदी में दोनों छात्रों को ढूंढा लेकिन उनको कोई सफलता हासिल नहीं हुई। जब इससे भी काम ना बन सका तो थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह ने एसडीआरएफ को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद बुधवार को एसडीआरएफ की टीम दोनों छात्रों की खोजबीन के लिए कोसी नदी में पहुंची और काफी खोजबीन के बाद दोपहर में दोनों शवों को कोसी नदी से निकाल लिया गया। मामले के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिवार में दूखों का पहाड़ गिर चुका है। वहीं विधायक संजीव आर्य के आग्रह पर डीएम विनोद कुमार ने बेतालघाट में ही दोनों छात्रों का पोस्टमार्टम करावाया गया। पटवारी प्रवीण ह्यांकी, राजेंद्र परगांई, भुवन जोशी ने पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को परिवारवालों को सौंप दिया है।
To Top