National News

क्या भारतीय राजनीति में होगी कन्हैया की एंट्री, बेगूसराय से किया नामांकन, दिखाई ताकत


नई दिल्ली: बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर मंगलवार को जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने नामांकन दाखिल किया। बता दें , इस सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को चुनाव होना है। बेगूसराय सीट पर कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह और आरजेडी के तनवीर हसन से है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा था। इस सीट पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, आरजेडी के तनवीर हसन और सीपीआई के कन्हैया कुमार के बीच मुख्य मुकाबला है। कन्हैया कुमार ने नामांकन से पहले जीरोमाइल में राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद हजारों समर्थकों के साथ जुलूस लेकर वो बेगूसराय के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।इतना ही नहीं कन्हैया को समर्थन करने के लिए गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी पहुंचे। इनके अलावा अभिनेत्री स्वरा भास्कर,  जेएनयू छात्रसंघ में कन्हैया की सहयोगी रहीं शेहला राशिद, गुरमेहर और जेएनयू छात्र नजीब की मां भी पहुंचीं। इन सभी ने कन्हैया के रोड शो में हिस्सा लिया। आपको बताते चलें कि कन्हैया कुमार ने नामांकन करने जाने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें साझा कर लिखा- मां के आशीर्वाद और दुआओं के साथ नामांकन के लिए निकल रहा हूं। यह सीख उनसे ही मिली है कि लक्ष्य चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो अगर हम लगातार कोशिश करें तो जीत ज़रूर मिलती है  और यह भी कि पूरी दुनिया के दुख-दर्द को अपना दुख-दर्द समझना ही इंसान होने की पहली शर्त है’।आपको बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने 2016 जेएनयू राजद्रोह मामले में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार व अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति पर फैसला लेने के लिए सरकार को 23 जुलाई तक का समय दिया है। मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दीपक शेरावत ने दिल्ली सरकार को समय दिया, जिसने पहले अदालत से कहा था कि अनुमति देने के लिए किसी फैसले तक पहुंचने में एक महीने से अधिक का समय लग सकता है। पुलिस ने इस साल 14 जनवरी को कन्हैया कुमार के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करते हुए कहा था कि वह 9 फरवरी 2016 में जेएनयू परिसर में हुए समारोह में निकाले गए जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने राजद्रोही नारों का समर्थन किया था।

To Top