नई दिल्लीः टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को अमरोहा पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। धारा 151 में चलान करने के बाद हसीन जहां को एसडीएम कोर्ट ले जाया गया है। हसीन रविवार की शाम अपने ससुराल पहुंची, जहां घर में मौजूद सास और देवर के साथ उनकी कहासुनी हुई।
वीडियो : शमी के एक्सीडेंट के बाद पत्नी हसीन जहां का हैरानी भरा बयान
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां रविवार को अपनी बेटी बेबो के साथ अचानक ससुराल (अमरोहा जनपद अंतर्गत गांव सहसपुर अलीनगर) पहुंच गई। हसीन के पहुंचते ही घर में मौजूद सास और देवर से नोकझोंक शुरू हो गई। इनके बीच बवाल बढ़ा तो घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। हसीन जहां के घर पहुंचने की सूचना पुलिस को दी गई। आधी रात पुलिस पहुंची और उसने हसीन को घर से बाहर निकाला। इसके बाद हसीन को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी मिली है कि इस समय वह जिला अस्पताल में हैं।देर रात मीडिया से हसीन जहां रूबरू हुई और बताया कि किस तरह से पुलिस उन पर अत्याचार कर रही है। कैमरे के सामने हसीन ने कहा, ‘देखिए रात के 12 बजे पुलिस मुझे घर से उठाकर ले आई। मैंने क्या अपराध किया है? मैं अपने शौहर के घर आई हूं, जो मेरा अधिकार है। इन लोगों ने जबरदस्ती मेरा फोन छीन लिया। ये कौन सा कानून है? कैसी दादागिरी है? रात के 12 बजे किसी अपराधी लड़की को भी थाने नहीं लाया जाता।’यह पूछने पर कि आप कहां पहुंची थीं तो हसीन ने कहा, ‘मैं अपने ससुराल सैनी अहमद के घर आई थीं, जहां निकाह करके मुझे लाया गया था। वह घर मेरे शौहर ने बनाया है। मैं अपनी बेटी और उसकी आया को भी साथ लाई हूं, लेकिन पुलिस जबरदस्ती मेरा फोन छीनकर मुझे यहां लेकर आई है। मैं घर पर सो रही थी।’
हसीन ने इस दौरान मीडिया से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि क्या सरकार ये नहीं देख रही है? बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं और मैं भी एक बेटी हूं। मेरे साथ कैसा बर्ताव किया जा रहा है। रात के 12 बजे मुझे बिस्तर से खींच कर धक्के मारकर लाया गया है। मेरे हाथ से फोन छीन लिया गया। मुझे खरोंच भी आई है। अब आप बताइए कि मैं समर्थन मांगने के लिए किसके पास जाऊं। वो अपना पैसा पावर सबकुछ काम में लगा रहा है, लेकिन मैं जो हक की लड़ाई लड़ रही हूं तो पुलिस से भी इस तरह की प्रताड़ना मिल रही है।