ऩई दिल्लीः इंसान की खूबसूरती में चार चांद लगाने में उसके बाल अहम किरदार निभाते है। लेकिन आज पुरी दुनिया बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्या से परेशान है। बालों का झड़ना और गंजापन आज के समय में एक आम सी बात हो गई है। लोग बालों को झड़ने से बचाने के लिए और गंजेपन को दूर करने के लिये तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं। आज बाजार में हर प्रकार के तेल और शैम्पू मिलते है जो दावा करते हैं कि बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे। लोगों द्वारा यह नुस्खे अपनाये जाते है लेकिन इनसे रिजल्ट ना मिलने पर लोग आजकल बालों की सर्जरी का रुख करते हैं। पर अगर सर्जरी कराने के बाद किसी को अपनी जान से हाथ गवांना पड़ जाये? जी हां आपने सही सुना, ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला मुंबई से सामने आया है। जहां मुंबई के एक बिजनेसमैन ने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया लेकिन उसे बालों की समस्या से छुटकारा तो नहीं मिला, उल्टा उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। श्रवण चौधरी नाम का एक बिज़नेसमैन झड़ते बालों से अपने खराब होते लुक को लेकर परेशान था. उसने हेयर ट्रांसप्लाइंट कराने के बारे में सोचा. मुम्बई के चिंचपोकली में मौजूद एक प्राइवेट अस्पताल में वो ट्रांसप्लांट कराने पहुंच गया। वहां बालों के ट्रांसप्लांट कराने के बाद वो घर पहुंचा और दो दिन बार उसकी एलर्जी के कारण मौत हो गई। श्रवण चौधरी की ये सर्जरी करीब 15 घंटों तक चली थी, इस दौरान उन्होंने 9,500 बालों को लगवाया। सर्जरी के बाद वह अपने घर चले गए। जब वो वापस आए तो उन्हें नहाने पर उनके सिर और चेहरे पर जलन होने लगी। जिसके बाद उनका चेहरा बहुत सूज़ गया। जिसके बाद 43 साल के श्रवण चौधरी को हिरानंदानी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने चेक करके बताया कि उन्हें अनैफिलैक्सिक एलर्जी हुई है, जिसमें चेहरे और शरीर पर गंभीर दर्द भरी सूजन होती है। स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें बचाया ना जा सका। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मरने की वजह साफ नहीं हुई। लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि इसी स्ट्रॉन्ग एलर्जी की वजह से श्रवण की मौत हुई।