National News

बीजेपी की प्रचंड जीत पर बोले मोहन भागवत, ‘अब राम का काम हो कर रहेगा’


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड जीत पर उत्साहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर को लेकर कहा कि ‘राम का काम करना है तो राम का काम हो कर रहेगा।’ बता दें कि भागवत राजस्थान के दौरे पर हैं। राजस्थान के उदयपुर में उन्होंने कहा कि, “राम का काम करना है, अपना ही काम है, अपना काम हम खुद करेंगे। भारत का महाशक्ति बनना बाकी देशों के महाशक्ति बनने से अलग रहेगा। शक्ति, शक्ति है… उसका उपयोग राम करते हैं तो दूसरी बात है, रावण करता है तो दूसरा मतलब है।”बता दें कि राम मंदिर को लेकर संघ काफी पहले से ही पैरवी करता रहा है, इसके लिए अखिल भारतीय स्तर पर कई आंदोलन भी चलाए गए हैं। फिलहाल राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी यही चाहती है कि इसका निपटारा कोर्ट से ही हो।गौरतलब है कि उदयपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को बड़गांव इलाके में प्रताप गौरव केंद्र में नवनिर्मित भक्तिधाम प्राणप्रतिष्ठा और जन समर्पण कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर संघ प्रमुख भागवत और रामकथा वाचक संत मोरारी बापू ने महाराणा प्रताप के शौर्य, वीरता, पराक्रम और बलिदान को याद कर उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।कार्यक्रम में बोलते हुए मोहन भागवत ने कहा कि ‘आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा कि इतिहास कहता है कि जिस देश के लोग सजग, शीलवान, सक्रिय और बलवान हों, उस देश का भाग्य निरंतर आगे बढ़ता है।’आपको बता दें कि मार्च महीने में ग्वालियर में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन विदसीय बैठक हुई थी जिसमें राम मंदिर निर्माण का मार्ग जल्द प्रशस्त किए जाने पर जोर दिया गया था। प्रतिनिधि सभा की बैठक के पहले दिन वक्ताओं ने राम मंदिर निर्माण की पैरवी करते हुए सभी बाधाओं को दूर किए जाने के लिए जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया। सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राम मंदिर मामले में संबंधित पक्ष अदालत में अपनी बात रख चुके हैं। अब इसे सुप्रीम कोर्ट को देखना है। प्रतिनिधिसभा की बैठक में सुप्रीम कोर्ट की पहल से संघ को लगता है कि मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को जल्द दूर किया जा सकेगा और मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होगा।

To Top