National News

TDP को लगा बड़ा झटका, पार्टी के इस नेता ने इस्तीफा देकर थामा BJP का दामन


नई दिल्लीः तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडु की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है और लगातार पार्टी छोड़ रहे नेताओं में एक और नेता का नाम शामिल हो गया है। पार्टी के विधान परिषद सदस्य(एमएलसी) अन्नाम सतीश प्रभाकर ने टीडीपी से इस्तीफा देकर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में भाजपा का दामन थाम लिया है।

टीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अंबिका कृष्णा 25 जून को बीजेपी में शामिल हो गए थे। अंबिका कृष्णा एलुरु से विधायक रहे हैं और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं।

Join-WhatsApp-Group

अंबिका कृष्णा अभी एपी फिल्म, थिएटर, टेलीविजन कार्पोरेशन के चेयरमैन पद पर कार्यरत हैं। वैसे कुछ समय से वे पार्टी से दूरी बनाए हुए ही थे। उनके पार्टी छोड़ने की बात से टीडीपी में अफरातफरी मची हुई है। कुछ ही दिन पहले टीडीपी के जीतने वाले सात विधायकों के भी बीजेपी के संपर्क में होने की बात पता चली है।

टीडीपी के राज्यसभा में चार सदस्य भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इनमें वाईएस चौधरी, सीएम रमेश, टीजी वेंकटेश और जीएम राव शामिल हैं।

दरअसल इन नेताओं ने पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई थी। जब बीजेपी से सहमति मिली तो उन्होंने प्रस्ताव पारित किया।

To Top