National News

एग्जिट पोलः अबकी बार फिर से मोदी सरकार,बीजेपी 300 पार


नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के रविवार शाम आए ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने जा रहें हैं। और भाजपा एक बार फिर जीत का डंका बजाने के लिए तैयार है। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल ने यह साफ कर दिया है कि अबकी बार फिर मोदी सरकार। कुछ एग्जिट पोल ने बीजेपी की अगुवाई एनडीए को बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से कहीं अधिक 300 प्लस सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है।

हालांकि कई एक्जिट पोल के मुताबिक भाजपा-गठबंधन को उत्तर प्रदेश में खासा नुकसान हो रहा है। 2014 के आम चुनाव में पार्टी को 71 सीटें मिली थीं। एबीपी नीलसन की मानें तो भाजपा-गठबंधन को उत्तर प्रदेश में सिर्फ 22 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि न्यूज 18-इपसस और न्यूज24 चाणक्य के अनुसार राजग को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। भगवा पार्टी को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस बार ज्यादा फायदा होता दिख रहा है।

Join-WhatsApp-Group

न्यूज18 इपसस, इंडिया टुडे-एक्सिस और न्यूज24 चाणक्य के एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को क्रमश: 336, 339-368 और 336-364 सीटें मिलने जा रही हैं। वहीं, एबीपी न्यूज नीलसन और नेता-न्यूज एक्स के अनुसार सत्तारूढ़ राजग गठबंधन को बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से कुछ कम सीट मिलेंगी। बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिए। टाइम्स नाउ चैनल पर प्रसारित दो एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 296 से 306 सीटें मिलने की संभावना है जबकि यूपीए को 126 से 132 सीटें मिल सकती हैं। सी-वोटर-रिपब्लिक के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए और यूपीए को क्रमश: 287 और 128 सीटें मिलने की संभावना है। हालांकि नेक्सा-न्यूज एक्स के अनुसार, एनडीए को बहुमत से कम 242 सीटें मिलने की संभावना है। इसने यूपीए को 164 सीटें दी हैं।

वहीं बात करें उत्तराखंड में एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में कमल खिलता दिख रहा है। टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक सूबे की 5 लोकसभा सीटों में बीजेपी के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही है, जबकि कांग्रेस को महज 1 सीट पर ही संतोष करना पड़ सकता है। द्विपक्षीय मुकाबले वाले इस राज्य में 2014 में बीजेपी को 5 सीटें मिली थीं, जबकि इस बार उसे 1 सीट का नुकसान उठाना पड़ा सकता है। वहीं पिछले चुनाव में क्लीन स्वीप का शिकार हुई कांग्रेस का खाता खुलने की संभावनाएं हैं।

बीजेपी को एक सीट के साथ ही वोट शेयर में भी मामूली नुकसान झेलना पड़ सकता है। सर्वे के अनुसार बीजेपी को 3.7 फीसदी वोटों का नुकसान उठाना पड़ेगा, जबकि कांग्रेस को मिलने वाले वोटों में 4.81 फीसदी का इजाफा हो सकता है। 2014 में बीजेपी को 55.3 पर्सेंट वोट मिलते थे, जबकि इस बार उसे 51.6 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

India.com

To Top