National News

‘TikTok’ ने ली एक और युवक की जान, नदी में डूबा युवक, भाई बनाता रहा वीडियो


नई दिल्लीः मोबाइल एप टिकटॉक आज भारत के युवाओं में काफी लोकप्रिय बन चुका है। टिकटॉक के प्रति लोगों की दीवानगी इतनी बढ़ती जा रही है कि उन्‍हें वीडियो बनाते समय अपनी जान से भी हाथ धोना पढ़ जा रहा है। टिकटॉक जहां लोगों को रातो रात फैमस बना दे रहा है वही इससे आए दिन लोगों की जीवनलीला भी समाप्त हो जा रही है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला हैदराबाद से सामने आया है। जहां एक झील में नहाते वक्त टिकटॉक पर वीडियो रिकार्ड कर रहे दो लोगों में से एक की कथित रूप से डूबने से मौत हो गई।

बता दें कि मामला हैदराबाद का है जहां बीते मंगलवार नरसम्हालु (24) शाम को झील में नहाने अपने भाई के साथ गया था। झील में गहरे पानी में उतरने से वह डूब गया। वहीं पास में खड़ा उसका चचेरा भाई उसकी नहाने की वीडियो टिकटॉक पर बना रहा था। पहले तो भाई को लगा कि नरसम्हालु पानी में मस्ती कर रहा है। लेकिन जब वह डूबने लगा तो भाई घबरा गया और झील से बाहर आकर स्थानीय लोगों को इस बारे में बताया।

Join-WhatsApp-Group

स्थानिय लोगों को पहले लगा की युवक मस्ती कर रहा है लेकिन जब वह डूबने लगा तो लोगों ने उसका शव पानी से निकाला। इसके बाद भीड़ ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top