देहरादूनः आज सड़क हादसे दिन प्रतिदन बढ़ते ही जा रहै हैं। गाड़ी चालक ट्रैफिक नियमों को नजरअदांज करते हैं जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाना, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना यह सड़क हादसों के मुख्य कारण हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा नेपाल से सामने आ रहा है। जहां नेपाल के बैतड़ी में एक जीप खाई में समा गई। जीप पूजा के लिए मंदिर जा रही थी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घायलों को बैतड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि रविवार सुबह करीब 11.30 बजे एक जीप देहमांडू से नागार्जुन की ओर जा रही थी। तभी अचानक नानीगाड़ के पास जीप अनियंत्रित हो गई और डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। जीप में सवार लोग देवताल मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर बैतड़ी के डीएसपी नेत्रमणि गिरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को खाई से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।जबकी हादसे में बैतड़ी दशरथचंद नगर पालिका दस के हीराबल्लभ भट्ट (45), नरुली भट्ट (65) मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाराकोट के ही लालमनी भट्ट (55) ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। हादसे में बाराकोट के प्रकाश भट्ट,महेंद्रनगर के राहुल भट्ट और चालक नवीन भट्ट घायल हुए हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।हादसे के बाद जूलाघाट से लगे बाराकोट में मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। पूरा गांव शोक में डूबा है। वहीं बैतड़ी के सांसद दामोदर भंडारी, क्षेत्र के विधायक प्रेम प्रकाश भट्ट, लीलाधर भट्ट, नगरपालिका के मेयर नरेंद्र सिंह थापा ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है।