देहरादूनः राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क हादसो का मुख्य कारण यातायात के नियमों की अनदेखी करना होता है। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, दूसरे लेन में गाड़ी चलाना इन सब की वजह से सड़क हादसे होते हैं। ऐसा ही एक मामला कोटद्वार से सामने आया है जहां कार खाई में गिरने से एक यात्री की मौत हो गई। जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि देर रात लैंसडौन से कोटद्वार जा रही पर्यटकों की बोलेरो कार पालकोट गांव के पास जैसे ही पहुंची तो कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे 50 मीटर खाई में गिर गई और पेड़ पर जाकर अटक गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला और 108 के जरिए उन्हें बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया गया। इसके बाद एक पर्यटक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हालांकि अभी तक मृतक के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
वहीं हादसे में धामपुर निवासी दिनेश कुमार (40) पुत्र चंद्रपाल सिंह, यश कुमार (45) पुत्र नत्थू सिंह, सुभाष चौहान (45) पुत्र दिलावर सिंह, पुराना धामपुर निवासी कार चालक मोहित कुमार (40) पुत्र रमेश कुमार, कुसुम (40) पत्नी मोहित कुमार, बॉबी (14) पुत्र मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।