देहरादूनः छात्रों द्वारा आजकल खुदखुशी के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। रोज कोई ना कोई छात्र किसी ना किसी वजह से खुदखुशी कर रहा है। ऐसा ही खुदखुशी का मामला देहरादून का है, जहां डीआईटी के हॉस्टल में एक इंजीनियरिंग छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर मौत को गले लगा लिया। जिसके बाद पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया। छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया।
बिहार के गोपाल गंज निवासी सुमित कुमार (21) मसूरी रोड स्थित डीआईटी विश्वविद्यालय में बीटेक कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष का छात्र था। सुमित कुमार बीटेक कंप्यूटर साइंस का छात्र था। वह बीटेक कंप्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष में था। सुमित ब्वॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 225 में रहता था। एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि सुमित शुक्रवार रात नौ बजे तक दोस्तों के साथ था। खाना खाने के बाद वो अपने कमरे में चला गया। पुलिस कि जांच से पता चला कि सुमित शुक्रवार रात 12 बजे तक गाने सुन रहा था और उसने कई लोगों को मैसेज भी किए थे। जब अगले दिन शाम 5 बजे तक सुमित बाहर नहीं निकला तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाया गया,तो सुमित अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। जिसके बाद किसी तरह से दरवाजा खोला गया, तो सुमित की लाश पंखे से लटकी हुई मिली।
मामले के बाद एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया और मामले कि बारीकी से जांच पड़ताल कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने वीडियोग्राफी करके शव को नीचे उतारा। जब सुमित के कमरे की तलाशी ली गई, तो पुलिस को वहां किसी तरह का सुसाइड नोट नही मिला। पुलिस ने फिलहाल सुमित का शव को दून अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। और परिवार को इस मामले कि खबर दे दी गई है। पुलिस सुमित के फोन और लैपटॉप की भी जांच कर रही ताकि मौत की वजह का पता चल सके।