Nainital-Haldwani News

नशे की लत ने बना दाला चोर, मालिक को दिया धोखा


हल्द्वानी: आज का युवा जहाँ देश का नाम रोशन कर रहां है वहीं दूसरी और नशे की लत में फंसता चला जा रहां है। जहां आज का युवा इस दलदल में मजे के लिए कदम रखता है और फिर इस नशे के दलदल में फंसता चला जाता हैं। नशे की लत ने आज की युवा पीड़ी को खोखला कर दिया है। पिछले दिनों एक और मामला सामने आया है जिसमें नशे की लत को पूरा करने के लिए गोदाम में काम करने वाले युवक ने गोदाम में चोरी कर डाली। हल्द्वानी के डहरिया स्थित डीजे व लाइट गोदाम से 28 फरवरी को ढाई लाख का समान चोरी हो गया था। सामान चोरी होने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शिव विहार डहरिया निवासी शैलेंद्र बिष्ट का घर के पास विजय डीजे व लाइट हाउस नाम से अपना गोदाम है। 28 फरवरी को गोदाम से ढाई लाख रूपये की लाइटिंग का समान चोरी हो गया था। जांच से पता चला कि दुकान में काम करने वाले राकेश ने चोरी को अंजाम तक पहुंचाया था। युवक ने अपनी स्मैक की लत को पूरा करने के लिए चोरी करने की कहानी रची थी और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को पूरा करा। नशे की लत में युवक इतना डूब गया कि जिस व्यक्ति ने उसे रोजगार देकर उसपर भरोसा जताया उसने ही अपने मालिक को धोखा दे दिया। तारानवाड़ लछमपुर (चोरगलिया) निवासी रोकेश राम पिछले सात साल से शैलेंद्र बिष्ट के गोदाम में काम करता था। रविवार को मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद टीपीनगर चौकी के दरोगा रमेश पंत के नेतृत्व में टीम ने जांच में जुट गई थी।

Join-WhatsApp-Group

पुलिस की जांच में पता चला कि मामले के बाद राकेश गोदाम में काम करने के लिए कम आने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ करी। पुलिस की सख्ती करने पर राकेश ने बताया कि उसने गोदाम को सामान लछमपुर निवासी रमेश चंद्र पलड़िया को बेचा था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने सामान खरीदने वाले रमेश को भी गिरफ्तार कर लिया। राकेश ने नशे की लत को पूरा करने की वजह से ढाई लाख को सामान मात्र सात हजार में रमेश को बेच दिया था।

To Top