Uttarakhand News

अल्मोड़ाः रामगंगा में नहाने गए दो भाईयों की डूबने से हुई मौत


देहरादूनः राज्य में हादसे थमने का नाम नही ले रहें है। आए दिन गंगा नदी में डूबने के मामले सामने आ रहें हैं। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा से सामने आ रहा है। जहां मासी मेें रामगंगा में डूबने से दो भाईयों की जीवनलीला समाप्त हो गई। दोनों भाई मंगलवार कि सुबह मासी रिश्तेदार के वहां पहुंचे थे। वे दोनों विकासखंड के नौगांव अखोड़िया के मूल निवासी थे। दोनों आपस में चचेरे भाई थे।
मंगलवार की सुबह दोनों भाई मासी के घर गए थे जो सोमनाथ कॉलोनी में रहती है। सुबह करीब दस बजे  ग्राम पंचायत नौगांव अखोड़िया निवासी अजय महर (18) पुत्र सोबन सिंह महर और इसी गांव के योगेंद्र महर (17) पुत्र रतन सिंह महर अपने एक अन्य दोस्त के साथ नदी में नहाने गए। दोनों भाई नही में तैरने के लिए सोमनाथेश्वर मंदिर के निकट नदी में कूद गए, जबकि उनका दोस्त नदी के तट पर ही खड़ा रहा। तैरने गए भाई जब काफी देर तक नदी से बाहर नहीं निकले तो साथ गए दोस्त ने शोर मचाया। तो आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाईयों को नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दोनों की मौत हो गई थी। बता दें कि अजय महर अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ रहता था। उसने हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी थी। वह इन दिनों परिवार के साथ नौगांव अखोड़िया आया था। जबकि योगेंद्र महर गांव में ही पढ़ता था, उसने 11वीं की परीक्षा दी थी। योगेंद्र के पिता भी चंडीगढ़ में ही नौकरी करते हैं। अजय और योगेंद्र चाचा-ताऊ के बेटे थे। पुलिस ने परिवारवालों की मौजूदगी में दोनों शवों का पंतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों भाईयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
To Top