देहरादूनः जो भी छात्र-छात्राऐं नर्सिंग में अपना उज्जवल भविष्य बनाना चाहतें हैं तो उन सभी के लिए राज्य में जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। राज्यभर में इसकी प्रवेश परीक्षा 29 और 30 जून को करवाई जाएगी।
एचएनबी मेडिकल विवि के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों के लिए निजी कॉलेजों की सीटें पहले से ही निर्धारित हैं। उसकी संख्या वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सीटों का विवरण कुछ इस तरह है
स्टेट नर्सिंग कॉलेज, देहरादून : बीएससी नर्सिंग (60 सीटें), एमएससी नर्सिंग (18 सीटें), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (30 सीटें)।
स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग, देहरादून : जीएनएम (50 सीटें), एएनएम (50 सीटें)।
बीडी पांडे कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नैनीताल : जीएनएम (30 सीटें)।
राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, रानीपोखरी : एएनएम (20 सीटें)।
राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, खिर्सू, पौड़ी : एएनएम (20 सीटें)।
राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, गदरपुर, ऊधमसिंह नगर : एएनएम (20 सीटें)।
राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, अल्मोड़ा : एएनएम (20 सीटें)।
राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, पिथौरागढ़ : एएनएम (20 सीटें)।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 22 जून
एएनएम, जीएनएम प्रवेश परीक्षा की तिथि : 29 जून
बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तिथि : 30 जून
परीक्षा की आंसर की जारी होने की तिथि : जुलाई के प्रथम सप्ताह में
प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि : जुलाई के दूसरे सप्ताह में
काउंसिलिंग शुरू होने की तिथि : जुलाई के तीसरे सप्ताह में
यहां होगी प्रवेश परीक्षा
देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर गढ़वाल, पिथौरागढ़, नई टिहरी और अल्मोड़ाआवेदन शुल्क