हल्द्वानी: मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार से शुरू हुए अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और रामनगर के बीच खेला गया। हिमालयन के लिए एक बार फिर अभिनव पंत ने जादूई गेंदबाजी कर लोगों को अपनी प्रतिभा की तरफ खीचा। अभीनव ने पांच विकेट अपने नाम किए और एक बार फिर बताया कि क्यों वो हल्द्वानी के उभरते हुए सितारों की रेस में टॉप कर रहे है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रामनगर की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने मात्र 40 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। रामनगर दवाब में था तो हिमालयन के कप्तान दीपक कोश्यारी ने टीम के कामयाब गेंदबाज अभिनव पंत को मोर्चे पर लगा दिया। अभिनव ने अपना छवि के अनुरूप ही प्रदर्शन किया। उन्होंने बिना देरी करते हुए 3.2 ओवर में 6 रन देकर पांच विकेट अपने नाम कर डाले।
अभिनव की फिरकी ने रामनगर को 52 रनों पर पवेलियन की राह दिखा दी। हिमालयन की ओर से आरुष मलकानी ने तीन तो वहीं अभिषेक ने 2 विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछे करने उतरी हिमालयन ने टीम ने एक विकेट नुकसान में मुकाबले को अपने नाम कर लिया। हिमालयन ने एक मात्र यशराज का विकेट खोया जिन्होंने 26 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा भावेश ने 11 और रक्षित ने 3 रन बनाए।मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में एक बार फिर अभिनव पंत ने अपनी गेंदबाजी से लोगों को प्रभावित किया। अभिनव ने साल 2018 की शुरुआत से बल्लेबाजों के नाक पर दम किया हुआ है। वो अभी तक शहर में सपन्न हुई हर प्रतियोगिता में बेस्ट गेंदबाज बनकर उभरे हैं।