नैनीतालः कोविड केयर सेंटर लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। लेकिन कुछ लोग कोविड सेंटर के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नैनीताल से सामने आया है, जहां कोरोना संक्रमित आए जेल में तैनात पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में कोविड केयर सेंटर में जमकर बवाल मचाया। परेशान होकर कोविड सेंटर में तैनात कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से मदद मांगी। एसडीएम विनोद कुमार ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बाहर घूमने पर संबंधित सिपाही के खिलाफ विभागीय और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बता दें कि बीते दिनों बीडी पांडे अस्पताल की चिकित्सकीय टीम द्वारा हाई कोर्ट, टीआरसी और जिला कारागार से पुलिसकर्मियों के आरटीपीसीआर सेंपल परीक्षण को भेजे थे। बुधवार को जारी रिपोर्ट में जिला कारागार में तैनात एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना जेल प्रबंधन को दी, लेकिन पुलिसकर्मी जेल से गायब मिला। काफी तलाशने के बाद रात करीब 10 बजे पुलिसकर्मी शराब के नशे में मिला। इसके बाद पुलिसकर्मी को कोविड केयर सेंटर पहुंचाया गया। लेकिन शराब के नशे में चूर पुलिसकर्मी ने जमकर हंगामा काटा। पुलिसकर्मी की हरकत से तंग आकर सेंटर में तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन को दी।
एसडीएम विनोद कुमार का कहना है कि जेल अधीक्षक से पुलिसकर्मी की रिपोर्ट मांगी गई है। उनके द्वारा बताया गया है कि पुलिसकर्मी बीते दस दिनों से ड्यूटी से भी गायब है। रिपोर्ट मिलने के बाद कर्मी के खिलाफ आपदा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की भी कार्रवाई की जाएगी।