Uttarakhand News: Haldwani: UGC NET: Deepika Negi:गुरुवार को यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें उत्तराखंड के कई प्रतिभाशाली छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इस सूची में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की युवा पत्रकार दीपिका नेगी का नाम भी शामिल है, जो इस उपलब्धि से सभी को गर्व महसूस करा रही हैं।
दीपिका ने अपनी शिक्षा उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से पीएचडी के माध्यम से जारी रखी है और साथ ही वह एक सक्रिय पत्रकारिता कर रही हैं। उनकी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें इस परीक्षा में सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दीपिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु डॉक्टर राकेश रयाल को दिया, जिन्होंने उन्हें निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान किया। इसके अलावा, उन्होंने अपने पति भूपेंद्र रावत और अपने सभी परिजनों का भी धन्यवाद किया, जिनकी प्रेरणा और सहयोग ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने में मदद की।
दीपिका ने कहा, “यह मेरी मेहनत का फल है, लेकिन इसमें मेरे परिवार और शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। मैं अपनी सफलता को उनके साथ साझा करती हूँ और भविष्य में और भी बेहतर करने का प्रयास करूंगी।”
उनकी इस सफलता से न केवल हल्द्वानी बल्कि समस्त उत्तराखंड में युवा वर्ग को प्रेरणा मिलेगी। दीपिका की मेहनत और प्रतिबद्धता ने साबित कर दिया है कि कठिनाईयों को पार करके सफलता प्राप्त की जा सकती है।
सभी सफल उम्मीदवारों को हमारी ओर से बधाई! हम दीपिका के भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।