Election Talks

एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेस ने शुरू किया प्रचार, विधायक सुमित के घर पहुंचे प्रत्याशी ललित जोशी


Haldwani News: Election: Lalit Joshi: कांग्रेस पार्टी ने हल्द्वानी नगर निगम चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता ललित जोशी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ललित जोशी का टिकट मिलना पार्टी के अंदर एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, जो आगामी चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को मजबूती देने वाला साबित हो सकता है।

टिकट मिलने के बाद ललित जोशी ने सबसे पहले हल्द्वानी में स्थित गोल्ज्यू देवता के मंदिर में आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात की और उनका धन्यवाद किया। ललित जोशी ने इस मौके पर कहा कि विधायक सुमित हृदयेश ने उन पर भरोसा दिखाकर बड़ा दिल दिखाया है, जो पार्टी की एकजुटता और सहयोग का प्रतीक है।

Join-WhatsApp-Group

वहीं, विधायक सुमित हृदयेश ने इस अवसर पर कहा कि यह टिकट केवल ललित जोशी का नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी और संगठन का है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी की एकजुटता और मजबूत चुनावी रणनीति के तहत ललित जोशी इस बार हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में अभूतपूर्व जीत दर्ज करेंगे। उनका यह बयान कांग्रेस के अंदर की राजनीतिक रणनीति और आगामी चुनावों में पार्टी की पूरी ताकत लगाने के इरादे को स्पष्ट करता है।

कांग्रेस ने इस बार अपनी ताकत का केंद्रित रूप से ललित जोशी को बनाया है, जो न केवल स्थानीय मुद्दों पर गहरी पकड़ रखते हैं, बल्कि उनके पास क्षेत्रीय स्तर पर समर्थन भी है, ये कुछ महीने पहले रैरा को लेकर हुए आंदोलन में भी देखने को मिला था। इसके अलावा, ललित जोशी को टिकट मिलने के बाद हल्द्वानी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति किस दिशा में जाती है और कांग्रेस किस तरह से विपक्षी दलों के खिलाफ अपनी जीत सुनिश्चित करती है।

ललित जोशी ने कहा कि पिछले एक दशक से नगर निगम भ्रष्टाचार की चपेट में है और अब समय आ गया है कि हल्द्वानी की जनता बदलाव लाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे नगर निगम को पारदर्शी और जनहितकारी बनाएंगे।

To Top