हल्द्वानी: बेरोजगारों के साथ ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले से नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे युवाओं के साथ मजबूरी का फायदा उन्हें लालच देकर उठाया जाता है। हल्द्वानी में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां नौकरी के नाम पर 40 छात्रों के साथ ठगी की गई। छात्रों को चूना लगाने के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी ने युवाओं को कोर्स के नाम पर रुपए मांगे थे।
खबर के अनुसार प्रयागराज के रहने वाले आशीष अरोड़ा ने छात्रों को कौशल विकास योजना के तहत पहले प्रशिक्षण और नौकरी देने की बात कही थी। पंजीकरण व लेपटॉप के नाम पर उसने छात्रों ने 1400 से 2500 रुपए तक लिए। कुछ दिन बाद छात्रों ने इस बारे में पूछा तो वह बहाने बनाने लगा। छात्रों के कई महत्वपूर्ण कागजात उसके पास थे तो वह डरने लगे कि कही वो उनका गलत इस्तेमाल ना करें।
उसने ठगी को अंजाम देने के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के राजपुरा, सुभाष नगर समेत नगर के अन्य क्षेत्रों में कई सेंटर भी खोले। कुछ दिन पूर्व छात्र सेंटर पहुंचे तो वहा पर ताला लगा हुआ था, उन्होने फोन किया तो नंबर बंद आ रहा था। इस पर पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ। रविवार को ठगी का शिकार हुए करीब 40 बच्चे कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाल विक्रम राठौर को पूरे मामले से अवगत कराया। कोतवाल ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन छात्रों को दिया।