Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः 17 हजार का मोबाइल तीन हजार में बेचा, आरोपी गिरफ्तार


हल्द्वानीः शहर में चोरी के मामले प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक चोरी का मामला बरेली रोड से सामने आया है। जहां बरेली रोड में पैदल घर की ओर जा रहे एक युवक से बाइक सवार युवक मोबाइल झपटकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एक नाबालिग से मोबाइल बरामद किया है। नाबालिग ने 17 हजार कीमत का मोबाइल तीन हजार में खरीदा था।

बता दें कि बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में उजाला नगर वार्ड नंबर 28 निवासी रमाकांत साहू का कहना था कि 9 जनवरी को वो बरेली रोड से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। अपोलो टायर एजेंसी के पास पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उसका मोबाइल झपटा और मौके से फरार हो गया। इसके बाद ललित की तहरीर पर बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने एक टीम गठित कर झपटमार की तलाश शुरु की। और गुरुवार को इंद्रानगर निवासी फैसल को इंद्रानगर रेलवे क्रासिंग से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में फैसल ने इंद्रानगर छोटी सड़क निवासी एक नाबालिग को झपटा हुआ मोबाइल बेचने की बात स्वीकार की।

सुशील कुमार का कहना है कि मोबाइल की कीमत 17 हजार रुपये थी जिसे नाबालिग ने तीन हजार रुपये में फैसल से खरीदा था। फैसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। लूट का मोबाइल खरीदने के आरोप में नाबालिग को भी किशोर न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है। साथ ही पुलिस ने दुकान मालिक का भी 83 पुलिस एक्ट के तहत दस हजार रुपये का चालान किया है। फैसल से चोरी किए गए चार और फोन भी बरामद हुए हैं।

To Top