हल्द्वानीः हल्द्वानी का विख्यात सुशीला तिवारी अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लगातार सुशीला तिवारी अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीज भाग जा रहे हैं। और अस्पताल प्रशासन कुछ कर नही रहा है। एक बार एसटीएच से बुधवार की शाम बाथरूम की खिड़की तोड़कर कोरोना पॉजिटिव तीन बंदी भाग गए। करीब ढाई घंटे के बाद कोतवाली पुलिस ने तीनों को अस्पताल के पिछें से पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार नैनीताल जेल के तीन बंदी, जो की रुद्रपुर, अल्मोड़ा और बैलपड़ाव निवासी हैं, जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पााए गए थे। पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीनों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में मानसिक वार्ड में भर्ती किया गया था। बुधवार शाम करीब पांच बजे तीनों बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। बेड से तीन मरीजों के गायब मिलने पर अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए। एमएस डॉ. अरुण जोशी ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। एसएसपी सुनील कुमार मीणा के निर्देश पर पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्रों की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
कोतवाल संजय कुमार ने एसटीएच के पीछे सर्च अभियान चलाया, तो तीनों झाड़ियों में छिपकर बैठे थे। मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह की टीम ने तीनों को घेरकर पकड़ लिया। तीनों बंदी का कहना है कि वे अस्पताल में घबरा गए थे। पुलिस के अनुसार एक बंदी को चौरी, दूसरे को एनडीपीएस एक्ट और तीसरे को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।