Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: सरकारी हॉस्पिटल की एक सफाई कर्मचारी निकली कोरोना संक्रमित


नैनीताल जिले में मिला कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज,हल्द्वानी का है युवक

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामलों लगातार मिल रहे हैं। अनलॉक-2 में सभी नॉर्मल हो गया है और इसे देखते हुए लोग थोड़े डरे हुए हैं। नैनीताल जिले में शुक्रवार को 4 मामले सामने आए हैं। उसमें सरकारी हॉस्पिटल की एक सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं। सभी संक्रमित हल्द्वानी के रहने वाले हैं। एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि पॉजिटिव आने वाले चारों मरीज एसटीएच में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि चिंता की बात नहीं है और सभी की हालात नॉर्मल है। इस विभाग में काम करने वाले 10 कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बता दें कि एसटीएच के टीबी व चेस्ट विभाग में एक दिन पहले कोरोना वायरस का मामला सामने आने आया था, उसके बाद हॉस्पिटल में ओपीडी बंद कर दी गई है।

बदरीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर,अब रात को होटल में ठहर सकेंगे

शुक्रवार को उत्तराखंड में 68 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3373 हो चुकी है। शुक्रवार उत्तराखंड के चंपावत जिले से दो, देहरादून जिले से 11, हरिद्वार जिले से 7, नैनीताल जिले से 4, पौड़ी गढ़वाल से 1, टिहरी गढ़वाल से 1, ऊधम सिंह नगर से 41 और उत्तरकाशी जिले से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है।

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानीवासियों पर नगर निगम रख रहा ड्रोन से नजर,गलती की तो भरना होगा जुर्माना

राहत की बात ये है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस से जंग जीतने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को 34 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दी और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में 2706 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 10 जुलाई को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से 7, देहरादून जिले से 21, पौड़ी गढ़वाल से 1, उधम सिंह नगर से 5 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। 

To Top