हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ये आंकड़े 10 हजार पहुंच जाएंगे किसी ने सोचा नहीं था लेकिन ये हकीकत है। 11 अगस्त को सामने आए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 10432 हो गया है, इसमें से 6470 ठीक हो गए हैं। सबसे ज्यादा चिंता का सबब बनता जा रहा है मौत के आंकड़ों में हो रही बढ़ोतरी। उत्तराखंड में 136 मरीजों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है। कुमाऊं रिजन में 43 और गढ़वाल रीजन में 93 मौत हुई है। कुमाऊं में सबसे ज्यादा मौत के मामले नैनीताल जिले से सामने आए हैं।
कुमाऊं में सामने आए मौत के मामलों पर नजर
1- सबसे पहले नैनीताल जिले की बात करें तो यहां 27 मरीजों ने दम तोड़ा है। जिले में कोरोना वायरस के 1581 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 958 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 595 मरीजों का इलाज चल रहा है।
2- ऊधमसिंह नगर जिले में 11 मरीजों ने दम तोड़ा है। जिले में कोरोना वायरस के 1865 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 799 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 1054 मरीजों का इलाज चल रहा है।
3-अल्मोड़ा में 2 मरीजों ने दम तोड़ा है। जिले में कोरोना वायरस के 364 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 295 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 66 मरीजों का इलाज चल रहा है।
4- बागेश्वर में 1 मरीज ने दम तोड़ा है। जिले में कोरोना वायरस के 165 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 146 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 18 मरीजों का इलाज चल रहा है।
5- चंपावत में दो मरीज ने दम तोड़ा है। जिले में कोरोना वायरस के 162 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 95 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 65 मरीजों का इलाज चल रहा है।
6- पिथौरागढ़ में कोरोना वायरस के 203 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 114 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। फिलहाल 28 मरीजों का इलाज चल रहा है।