Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में सब्जियों के रेट बढ़ाए तो केस होगा, ग्राहक भी जरूर देखें दाम


हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते हर वस्तु के दाम में बढ़ोतरी हुई है। कुछ स्वभाविक हैं और कुछ मुनाफाखोरी के अंदर आती है। हल्द्वानी के सब्जी विक्रेता कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। मंडी में आम व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं है। बाहर से सब्जी लेनी पड़ रही है और इसका फायदा उठाया जा रहा है। बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो आलू के थोक भाव 17 रुपये किलो रहे, लेकिन फुटकर में विक्रेताओं ने यही आलू 13 रुपये मुनाफा कमाकर 30 रुपये किलो बेचा। प्याज का थोक भाव 21 रुपये किलो था, जो फुटकर में 35 से 40 रुपये किलो तक जनता ने खरीदा। प्रशासन द्वारा सब्जियों के रेट पहले ही तय कर लिए गए हैं लेकिन इसके बाद भी कानून तोड़ा जा रहा है।

थोक मंडी में तो सब्जियों के भाव काबू में हैं, लेकिन फुटकर विक्रेता जमकर मुनाफा कमा रहे हैं। थोक मंडी से बाहर निकलते ही सब्जियों के दाम डेढ़ गुना तक बढ़ा दिए जाते हैं। ठेले और टुकटुक पर सब्जी बेचने वाले अधिक मुनाफाखोरी कर रहे हैं।  एक बार फिर प्रशासन द्वारा सब्जियों के मूल्य तय किए गए हैं और अधिक में बचने वाले पर केस दर्ज होगा। प्रशासन की ओर से ग्राहकों के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर ( ( (1077 एवं 05942-231179 )  भी दिया गया है।

पूर्ति विभाग द्वारा सब्जियों की दरें

  1. आलू- 20 से 25 रुपए किलो

  2. प्याज 25 से 30 रुपए किलो

  3. गोभी 20 से 25 रुपए किलो

  4. लौकी 30 से 35 रुपए किलो

  5. मटर 30 से 35 रुपए किलो

  6. बीन 20 से 22 रुपए किलो

  7. बैगन 20 से 22 रुपए किलो

  8. अदरक 80 से 100 रुपए किलो

  9. टमाटर 20 से 25 रुपए किलो

  10. लहसुन 80 से 100 रुपए किलो

To Top