भीमतालः क्वारंटाइन सेंटर लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। लेकिन क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे कुछ लोग क्वारंटाइन सेंटर के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ओखलकांडा ब्लॉक के झड़गांव मल्ला से सामने आया है। जहां बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक युवक के साथ अन्य दो लोगों ने मंगलवार को शराब पीकर जमकर हुड़दंग मचाया। इसके वजह से ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार को नाराज ग्रामीणों ने शिकायती पत्र भेजकर शराबी युवकों पर कार्रवाई की मांग की।
हल्द्वानी में डेंगू की जांच के लिए देने होंगे 100 रुपये,डीएम ने जारी किए निर्देश
ग्राम प्रधान पुष्पा भट्ट का कहना है कि स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में एक युवक रह रहा है। लेकिन उसके साथ अन्य लोगों ने शराब पी और क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन किया। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उन्हें भी धमकाया। इसके बाद ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस से हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में देवकी देवी, तुलसी देवी, कमल किशोर भट्ट, नवीन भट्ट, बालकिशन भट्ट, नवीन भट्ट, भुवन भट्ट आदि रहे। ग्रामीणों का कहना है कि शराब पी कर युवकों ने हुंड़दंग मचाया, इससे पूरे गांव का माहौल खराब हुआ।