Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में रहना सावधान,डीएम ने बनाई मास्क नहीं पहनने वालों को पकड़ने के लिए टीम


हल्द्वानी: कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगातार कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं प्रारम्भिक उपाय तथा मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के मानकों पालन किया जाए, इस पर प्रशासन ज्यादा जोर दे रहा है। इसके लिए नैनीताल जिले में टीम गठन किया गया है। नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने आम जनमानस के स्वास्थ्य हित में उल्लेखित स्थिति को नियंत्रित किये जाने एवं जनपद में नोवल कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूर्व से ही समस्त आवश्यक कदम उठाने जाने के उद्देश्य से आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 एवं महामारी अधिनियम 1897 में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद को आठ सेक्टरों में विभक्त कर सैक्टर मजिस्ट्रेट

उन्होने बताया कि हल्द्वानी सेक्टर में नितेश डागर तहसीलदार, व्यौमा जैन जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा विजेन्द्र चौहान सहायक नगर आयुक्त को तैनात किया गया है। रामनगर सेक्टर में पूनम पंत तहसीलदार तथा भरत त्रिपाठी अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका को, नैनीताल सेक्टर में अरविन्द गौड जिला पर्यटन अधिकारी, पीएस बिष्ट अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अशोक वर्मा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दायित्व दिया गया है। इसी प्रकार भवाली-कोश्याकुटौली सेक्टर में बरखा जलाल, नायब तहसीलदार तथा ईश्वर सिंह रावत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को, भीमताल सेक्टर में अमन अनिरूद्ध जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा विजय बिष्ट अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि सेक्टर धारी में तान्या राजवार नायब तहसीलदार तथा तारा हयांकी खण्ड विकास अधिकारी को, सेक्टर कालाढूंगी में प्रियंका रानी तहसीलदार तथा प्रतिभा कोहली, नगर पचायत को तैनात किया गया है जब कि सेक्टर लालकुआं में कमल जोशी, सहायक श्रमायुक्त तथा राजू नबियाल,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। की तैनाती कर दी गई हैं।

Join-WhatsApp-Group

जिलाधिकारी तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये है कि अपने -अपने क्षेत्रान्तर्गत मास्क एंव सोशल डिस्टेन्सिंग की अनिवार्यता हेतु नियमित रूप से क्षेत्रीय भ्रमण कर निरीक्षण सुनिश्चिित करें। निरीक्षण के दौरान मास्क का न उपयोग न करने वाले लोगों के विरूद्व आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कर नियमानुसार दण्ड वसूलने की कार्यवाही करें। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सैक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक पुलिस बल भी उपलब्ध कराने को कहा है। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी तथा समस्त उप जिलाधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण कार्य का परीक्षण भी अनिवार्य रूप से करें।

To Top