Uttarakhand News

हल्द्वानी लाइवः नौकरी न मिलने पर युवक बना चरस तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार


हल्द्वानीः अकसर देखा जाता है कि नौकरी न मिलने पर युवा जुर्म के मायाजाल में फंस जाता है। ऐसा ही एक बार फिर हुआ देहरादून में। जहां नौकरी न मिलने पर बीटेक पास युवक ने नशीले पदार्थों की तस्करी का रास्ता चुन लिया। लालकुआं से देहरादून आकर वह छात्रों को चरस की सप्लाई करने लगा। राजपुर थाना पुलिस ने उसे 300 ग्राम चरस के साथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

बता दें कि राजपुर थाना पुलिस के अनुसार बीती रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक को रोककर उससे पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। शक होने पर युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास चरस मिली। आरोपित की पहचान रवि यादव एकड़ कॉलोनी, थाना लालकुआं नैनीताल हाल निवासी मसूरी रोड निकट मालसी पेट्रोल पंप के रूप में हुई। एसओ अशोक राठौर ने बताया कि आरोपित मूल रूप से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। उसके पिता लालकुआं पेपर मिल में नौकरी करते थे। उसका परिवार गोरखपुर से लालकुआं आया और यहीं बस गया। 

एसओ अशोक राठौर का कहना है कि आरोपित बीटेक पास है। उसने देहरादून के एक कॉलेज में वर्ष 2016 में बीटेक में प्रवेश लिया था। 2019 में पास आउट होने के बाद से वह नौकरी की तलाश कर रहा था। पुलिस को पूछताछ में आरोपित ने बताया कि नौकरी न मिलने से वह काफी परेशान था।

इसी बीच रुपयों की ज्यादा जरूरत पडऩे पर उसने हल्द्वानी में अपने दोस्त कप्पू से संपर्क किया। इसने उसे दून में चरस बेचने का सुझाव दिया। इसके लिए 15-20 दिन पहले रवि ने देहरादून आकर मसूरी रोड पर किराये पर कमरा लिया। हल्द्वानी से चरस खरीदकर वह यहां छात्रों को मोटे दाम पर बेचता था। जिस समय युवक को पकड़ा गया, वह चरस की डिलीवरी देने जा रहा था। 

To Top