हल्द्वानीः शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहें हैं। सड़क हादसो का मुख्य कारण यातायात के नियमों की अनदेखी करना होता है। शराब पीकर गाड़ी चलाना, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना ये सब सड़क हादसो के कारण हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा आंवला चौकी से सामने आया है। जहां आंवला चौकी खनन गेट के पास तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया है।
बता दें कि हाथिखाल गोरापड़ाव निवासी देवेन्द्र कार्की (28) पुत्र खुशाल सिंह कार्की सुबह करीब 9 बजे बाइक से वनभूलपुरा बाइपास रास्ते से ऑफिस आ रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर एचआर 55 एडी 6751 ने उसकी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कगी देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचने से पहले कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देवेंद्र को 108 की मदद से एसटीएच पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारवालों को सौंप दिया है। कैलाश नेगी का कहना है की देर शाम तक परिवारवालों की ओर से कोई तहरीर नहीं सौंपी गई थी। वहीं हादसे के बाद पुलिस कैंटर के नंबर के आधार पर मालिक की पहचानन करने में जुटी है। बता दें कि देवेंद्र एमबी डिग्री कॉलेज के पास क्रेसर स्वामी के यहां अकाउंट का काम करता था। पिता खुशाल सिंह कार्की आर्मी से रिटायर्ड हैं और वहीं उनका छोटा बेटा ललित सिंह आर्मी में है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।