Nainital-Haldwani News

सीएम ने रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज में बन रहे कोविड-19 अस्पताल का किया लोकार्पण


सीएम ने रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज में बन रहे कोविड-19 अस्पताल का किया लोकार्पण

रुद्रपुरः राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले से लड़ने के लिए सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को रुद्रपुर में तीन सौ बेड के कोविड अस्पताल का लोकापर्ण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रेडियोलॉजी ब्लॉक और अन्य कार्यों का भी लोकार्पण किया।

बता दें कि बता दें कि जिला अस्पताल में वार्डों की कमी के चलते रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का अस्पताल बनाया गया है। पंडित रामसुमेर मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के लिए बनाए गए 300 बेड के अस्पताल और 31 विभिन्न निर्माण विकास योजनाओं के लोकार्पण के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को रुद्रपुर पहुंचे। करीब 11 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरे मुख्यमंत्री सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने 31 विभिन्न निर्माण विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शहर में सड़कों के पुनर्निर्माण कार्यों का भी लोकापर्ण और शिलान्यास किया। सीएम ने ग्राम्य विकास विभाग की आरे से करोड़ों की लागत से बने ग्रोथ सेंटरों सहित अन्य कार्यों का भी लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम कलेक्ट्रेट पहुंचे और कोविड 19 सहित कई अन्य मुद्दों पर बैठक की। 

Join-WhatsApp-Group

सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 15 अगस्त से पहले बाजपुर जमीन प्रकरण का समाधान कर लिया जाएगा। जल्द ही तोहफा मिलेगा।बैठक में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, विधायक राजकुमार ठुकराल, खटीमा विधायक पुष्कर धामी, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा, मंडलायुक्त अरविंद ह्यांकी, वन निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार सहित अनेक लोग है समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।

To Top