हल्द्वानीः नैनाताल में आये दिन बढ़ रहे अपराधों का कारण नशा भी देखा जा रहा है । मल्लीताल में व्यवसायी के पुत्र रोहित को गोली मारने की घटना को भी नशे से जोड़ा जा रहा था । जिसका मुख्य कारण रोहित तिवारी नशे से जुड़ा होना बताया जा रहा था । पुलिस प्रशासन को मिली जानकारी के मुताबीत रोहित तिवारी नशे का आदि होने के साथ नशे का कारोबार भी करता था । पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को व्यवसायी के पुत्र रोहित तिवारी को गोली मारने की घटना का पता लगा लिया है । रोहित को गोली मारने वाले व्यक्ति संदीप ने भी अपना गुना कबुल कर लिया है । संदीप के इस घटना को आंजाम देने कारण बता कर सबको चौका दिया है । संदीप ने बताया कि उसका बड़ा भाई विशाल स्मैक का आदि हो गया था । जिसके कारण संदीप के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी ।इसी वजह से संदीप ने अंकुर के साथ मिलकर रोहित की हत्या का प्लान बनाया । 8 जनवरी को अंकुर संदीप का साथ उसी के घर पर था। अंकुर ने स्मैक मगवाने के लिए विशाल के मोबाइल से रोहित को स्मैक के साथ बुलाया । रोहित ने अंकुर को होटल फेयरहैवन्स के पास सब्जी की दुकान में बुलाया था । संदीप और अंकुर के साथ पुरी तैयारी करके आया था । अंकुर और संदीप ने अपनी बाइक गाड़ीपड़ाव मे छोड़कर पैदल आये। जहाँ पहले से रोहित तिवारी और शुभम साह खड़े थे । रोहित ने जैसै ही स्मैक दि संदीप ने तमंचे से गोली चला दी । जिसके बाद दोनो फरार हो गये । घटना के डर से शुभम साह साह अल्मोड़ा की ओर भाग गया । पुलिस को सर्विलांस के जरिये पता चला की शुभम साह भी घटना स्थल में मोजूद था जिसके बाद सारा घटनाक्रम सामने आया ।