रुद्रपुरः उत्तराखंड में कोरोना के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले अब डराने लगे हैं। वहीं रुद्रपुर में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। और अब CPU कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। CPU कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। साथ ही क्षेत्र के लोग भी काफी डर गए हैं।
बताया जा रहा है कि सीपीयू कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीपीयू कर्मी को शहर के एक होटल में आइसोलोट कर दिया गया है। कुछ दिन पहले ही सीपीयू कर्मी का जन्मदिन भी था। वहीं सीपीयू कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनके विभाग के साथ अन्य लोग भी अपनी अपनी रिपोर्ट को लेकर डरे हुए हैं।
उत्तराखंड में रविवार तक कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9632 पहुंच चुका है।