हल्द्वानीः सीपीयू ने एक बार फिर ऐसा काम कर दिखाया जिससे सभी शहरवासियों को उनपर गर्व है। सीपीयू ने रामनगर रोड पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप को कब्जे में लेकर उसमें रखे पांच लाख रुपए बरामद कर लिए। सीपीयू ने पिकअप चालक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर बरामद नकदी पुलिस को सौंप दी है।
बता दें कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीपीयू के दरोगा नरेश पांडे और कांस्टेबल दीपक रामनगर रोड पर धनौरी गांव के निकट गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। कुछ ही देर में काशीपुर की ओर से रामनगर की ओर जा रही परवल सब्जी लदी पिकअप वहां से गुजर रही थी। तो पुलिस ने उसे रोक लिया। चालक ने अपना नाम जलील अहमद पुत्र अहमद हुसैन निवासी फतहउल्लागंज ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद बताया। सीपीयू ने जब तलाशी ली तो उसके पास से पांच लाख रुपए बरामद हुए। इसके बाद जब कोतवाली प्रभारी चंद्रमोहन ङ्क्षसह रावत ने बरामद रुपए के बारे में पूछताछ की तो ड्राइवर घबरा गया और कोई जवाब नहीं दे पाया।
डाॅ. जगदीश चन्द्र, एएसपी काशीपुर का कहना है कि पिकअप चालक ने बताया कि पांच लाख रुपए उसे रामनगर के किसी व्यापारी को देने थे। मामले की जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है।