Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: डॉक्टर नेहा शर्मा का आकस्मिक निधन


हल्द्वानी: मनसा मानसिक क्लीनिक की संचालिका मनोविज्ञानिक डॉक्टर नेहा शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया है। उन्होंने सेंट्रल हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। वह अस्थमा और साइनेस से पीड़ित थी। बुधवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शुरुआती जांच में उनकी रिपोर्ट नॉर्मल आई थी, जिसमें फेफड़ों में कोई संक्रमण नहीं था। उन्हें आईसीयू में रखा गया था।

बुधवार को उनकी परेशानी बढ़ गई, दोबारा स्कैन कराए गए तो उनके फेफड़ों में 90 प्रतिशत तक संक्रमण फैल गया था। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था लेकिन दो घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टर नेहा शर्मा के निधन की खबर के सामने आने के बाद तमाम संगठनों, चिकित्सकों ने भी गहरा दुःख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Join-WhatsApp-Group

कोरोना काल में भी वह लोगों को सकारामत्क रहने की सलाह देती आ रही थी। कोरोना वायरस के प्रकोप के बढ़ने के बाद उन्होंने मनोरोगियों को फोन और वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए consultancy देने की शुरुआत करने वाली थी।

To Top