नैनीतालः सरोवर नगरी से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शर्मसार इसलिए क्योंकि सरोवर नगरी की सुदंरता का आनंद लेने के लिए लाखों पर्यटक यहां आते हैं। लेकिन कई बार टैक्सी चालक उनसे गलत व्यवहार करते हैं। एक बार फिर नगर के टैक्सी चालक ने रविवार को नशे की हालत में दिल्ली निवासी पर्यटकों के साथ मारपीट की। पर्यटकों ने सेना के गेस्ट हाउस में जाकर अपनी जान बचाई। मल्लीताल कोतवाली में मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने चालक का वाहन सीज कर दिया।
बता दें कि किराये को लेकर टैक्सी चालक का पर्यटकों के साथ विवाद हुआ। नोएडा निवासी नितेश माहेश्वरी अपनी पत्नी के साथ सोमवार को नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने एक टैक्सी किराये पर ली। चालक नरेंद्र सिंह ने उनसे सात सौ रुपये में क्षेत्र के सभी पर्यटक स्थल घूमाने की बात कही। नितेश ने आरोप लगाया है कि टैक्सी चालक नरेंद्र ने उन्हें केवल एक पर्यटक स्थल घुमाया और मल्लीताल लाकर उतार दिया। इसके बाद नितेश ने टैक्सी चालक को पैसे देने से मना कर दिया। इस पर चालक मारपीट पर उतर आया। नरेंद्र ने नशे में सड़क पर नितेश माहेश्वरी के साथ जमकर मारपीट की।
मामले के बाद दंपती ने सेना के गेस्ट हाउस में पहुंचकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद दोनों ने मामले की शिकायत मल्लीताल कोतवाली में की। पुलिस की ओर से चालक और उसके वाहन को थाने लाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। चालक नरेंद्र को मेडिकल के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया, जहां उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। एसआई दीपक बिष्ट का कहना है कि चालक के 185 पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर उसका वाहन सीज कर दिया गया है।